IPL 2021: इस युवा में भारत के लिए पूर्ण ऑलराउंडर बनने की क्षमता, राशिद खान जीत के बाद बोले
NDTV India
PBKS vs SRH: एसआरएच ने पंजाब को पहले सिर्फ 120 रनों पर सिमेट दिया था और फिर 18.4 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मीडिया पेसर खलील अहमद और अभिषेक शर्मा ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आखिरकार जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2021) में बुधवार को अपनी पहली जीत मिल ही गयी. डेविड वॉर्नर की टीम ने बुधवार को पंजाब को नौ विकेट से मात दी थी. इस मैच में वॉर्नर की टीम ने खेल के सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया और उसे इसका इनाम मिला. एसआरएच ने पंजाब को पहले सिर्फ 120 रनों पर सिमेट दिया था और फिर 18.4 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मीडिया पेसर खलील अहमद और अभिषेक शर्मा ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए थे.More Related News