IPL 2021: इस बल्लेबाज को टीम में रखती है CSK तो जीत जाएगी फाइनल! कोलकाता की होगी हार?
Zee News
सुरेश रैना को चेन्नई ने पहले तीन साल के लिए टीम में रखा पर फिर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को अंगद का पांव बना दिया, जिसने आज तक CSK टीम से हिलने का नाम नहीं लिया. रैना धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, के बाद 200 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. वही वे चौथे बल्लेबाज हैं जिसने IPL में 200 छक्के जड़े हैं.
दुबई: चेन्नई की टीम ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज दिए, जिन्होंने ना सिर्फ CSK बल्कि देश और दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी. CSK टीम 9वीं बार IPL के FINAL में पहुंची, तो इसका सबसे बड़ा कारण उसके बल्लेबाज रहे हैं. CSK के बल्लेबाजों ने हर मैदान को अपना घर समझा और हमेशा गेंद को दर्शकों के पास भेजा. चाहें धोनी हों, मुरली विजय हों, शेन वॉटसन हों, या माइक हसी, लेकिन इन सबसे बढ़कर एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो ना सिर्फ चेन्नई की बल्लेबाजी की रीढ़ बना बल्कि CSK के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए. बांए हाथ का ये तूफानी बल्लेबाज छक्के लगाने के लिए महशूर है, जिसने ना सिर्फ चेन्नई बल्कि भारतीय टीम पर भी अपनी छाप छोड़ी. जी हां हम बात कर रहें हैं, सुरेश रैना की, चेन्नई के चिन्ना की, धोनी के भरोसेमंद साथी की, जिसने हर मुश्किल से टीम को निकाला.
IPL के सदाबहार बल्लेबाज रैना