IPL 2021: इस देश और इन तारीख में होंगे आईपीएल 2021 के बाकी मुकाबले, सूत्रों ने कहा
NDTV India
भारतीय टीम (Eng vs Ind) जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. साथ ही, टीम विराट (Virat Kohli) को जून में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल (WTC Final) भी खेलना है. टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारत को कोई सीरीज नहीं खेलनी है. वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में होगा.
पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को बस यही चिंता लगी हुयी है कि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबले कब होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) स्थगन होने के बाद से ही बाकी मैचों के आयोजन के लिए रास्ते बनाने में लगा हुआ है. टूर्नामेंट में अभी तक कुल 29 ही मैच हुए हैं. बोर्ड के लिए विंडो तलाशना बहुत ही मुश्किल हो चला है क्योंकि सभी टीमों का कार्यक्रम बहुत ही ज्यादा व्यस्त है. अब सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि 29 मई को जोने वाले स्पेशल जनरल मीटिंग में बीसीसीआई (BCCI General Meeting) बाकी बचे 31 मैचों के कार्यक्रम को मंजूरी दे सकता है और इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है. बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. सूत्रों पर भरोसा किया जाए, तो आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे हुए मैच इंग्लैंड दौरे के बाद सितंबर-अक्टूबर में हो सकते हैं.More Related News