
IPL 2021: इस आईपीएल सीजन में केएल राहुल बना सकते हैं कई धांसू रिकॉर्ड
NDTV India
RRvPBKS: केएल राहुल (KL Rahul) के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में जब अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेंगी तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी
RRvPBKS: केएल राहुल (KL Rahul) के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में जब अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से उतरेंगी तो सभी की नजरें दोनों टीमों में मौजूद बड़े हिटर पर टिकी होंगी. राजस्थान की टीम आक्रामक आलराउंडर बेन स्टोक्स पर काफी निर्भर करेगी. स्टोक्स लय में आने की कोशिश करेंगे जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर और नव नियुक्त कप्तान सैमसन भी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे. रॉयल्स की टीम प्रतिभावान यशस्वी जायसवाल और बटलर के साथ पारी का आगाज कर सकती है जबकि सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्टोक्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे. ये चारों अगर लय में खेलते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के लिए यह आईपीएल काफी अहम होने वाला है.More Related News