
IPL 2021: इसके बावजूद बांग्लादेश बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को दी आईपीएल में खेलने की अनुमति
NDTV India
IPL 2021: बीसीबी के क्रिकेट परिचालन चेयरमैन अकरम खान ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘अगर मुस्तफिजुर रहमान एनओसी मांगते हैं तो हम उन्हें एनओसी दे देंगे. हमने शाकिब अल हसन को एनओसी दे चुके हैं और मुस्तफिजुर के लिये भी ऐसा ही होगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने की अनुमति दे दी है, हालांकि इस लुभावनी टी20 लीग के उनके अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के साथ पड़ने की संभावना है. बोर्ड ने आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र (एनओसी) देने का फैसला किया है. आईपीएल (IPL 2021) का आयोजन अप्रैल के महीने में किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट के शेड्यूल पर अंतिम मुहर लगनी अभी बाकी है.More Related News