
IPL 2021: आज Punjab Kings की टक्कर Rajasthan Royals से, ये खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का पासा
Zee News
IPL 2021: आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी. आज के मैच में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास कुछ बड़े हिटर मौजूद हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के चौथे मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल दोनों ही टीमों ने ऑक्शन के दौरा बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई थीं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज के मैच में बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास कुछ बड़े हिटर मौजूद हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे कुछ खिलाड़ियों पर जिनके ऊपर आज के मैच में सभी की नजरें होंगी. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के सबसे बहतरी बल्लेबाजों में से एक हैं. राहुल ने पिछले साल आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी. आज के मैच में भी उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी क्योंकि अगर पंजाब को इस साल खिताब जीतना है तो राहुल उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होंगे.More Related News