
IPL 2021: आज KKR का सामना SRH से, ये पांच खिलाड़ी कर सकते कमाल
Zee News
IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में आज तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है. दोनों ही टीमों में बहुत से तगड़े खिलाड़ी हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के तीसरे मैच में आज तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है. ये इस सीजन में इन दोनों ही टीमों का पहला मैच है, ऐसे में ये टीमें इस मुकाबले को जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी. इन दोनों ही टीमों में बहुत से शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अपना दिन होने पर अकेले ही मैच को बदलने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर जिनके ऊपर आज के मैच में सबकी नजरें टिकी होंगी.More Related News