IPL 2021: आज से आईपीएल 14 का पार्ट-2 शुरू, MI की CSk से भिड़ंत, दुबई में शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा मैच
ABP News
IPL 2021: आज से यूएई में आईपीएल 14 का पार्ट-2 यानी दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है. दूसरे फेज का ये रोमांच करीब करीब एक महीने तक चलेगा. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
IPL 2021: आज से यूएई में आईपीएल 14 का पार्ट-2 यानी दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है. शाम साढ़े सात बजे से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. आईपीएल के दूसरे फेज का ये रोमांच करीब करीब एक महीने तक चलेगा. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इस से पहले भारत में आईपीएल 14 के पहले फेज के दौरान मुंबई और चेन्नई के बीच इस साल की पहली भिड़ंत हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने बाजी मारी थी. हालांकि चेन्नई का इस साल अब तक का ओवरऑल प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने पहले फेज में सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की थी और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. वाहिं पांच बार की चैंपियन मुंबई ने सात मैचों में से चार में जीत हासिल की है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है.