
IPL 2021: 'आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव करके कैसा लगा', ट्रेंट बोल्ट ने हिंदी में जबाव देकर जीता दिल..देखें Video
NDTV India
IPL 2021: केकेआऱ के खिलाफ मुंबई (MI vs KKR) ने कमाल का खेल दिखाते हुए 10 रन से जीत हासिल की. राहुल चाहर की गेंदबाजी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम के लिए जीत के रास्ते बंद कर दिए
IPL 2021: केकेआऱ के खिलाफ मुंबई (MI vs KKR) ने कमाल का खेल दिखाते हुए 10 रन से जीत हासिल की. राहुल चाहर की गेंदबाजी ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम के लिए जीत के रास्ते बंद कर दिए. आखिरी 2 ओवर में बुमराह और बोल्ट ने कसी हुई गेंदबाजी कर केकेआर के मुंह से जीत छिन ली. राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि आखिरी ओवर में बोल्ट ने गेंदबाजी की और 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर केकेआर की बची हुई उम्मीद को खत्म कर दिया. बोल्ट ने आंद्रे रसेल औ पैट कमिंस को 2 लगातार गेंद पर आउट कर मुंबई के लिए जीत निश्चित की. मैच के बाद बोल्ट का इंटरव्यू सूर्यकुमार यादव लेते हुए दिखाई दिए. इस इंटरव्यू में सबसे खास बात ये रही कि बोल्ट ने अपनी हिन्दी से हर किसी को हैरान कर दिया.More Related News