![IPL 2021: आखिरकार SRH की 'Mystery Girl' Kaviya Maran के चेहरे पर दिखी मुस्कान, फैंस ने यूं किया रिएक्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/933335-kaviya-maran.jpg)
IPL 2021: आखिरकार SRH की 'Mystery Girl' Kaviya Maran के चेहरे पर दिखी मुस्कान, फैंस ने यूं किया रिएक्ट
Zee News
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जीत से न सिर्फ क्रिकेट फैंस खुश हैं, बल्कि टीम की 'मिस्ट्री गर्ल' (Mystery Girl) काव्या मारन (Kaviya Maran) भी स्माइल करती हुई दिखीं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन 27 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद एसआरएच को थोड़ी राहत जरूर मिली है. इस जीत के वो हुआ जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए इस मैच के दौरान 'ऑरेंज आर्मी' (Orange Army) की 'मिस्ट्री गर्ल' (Mystery Girl) काव्या मारन (Kaviya Maran) के चेहरे पर मुस्कान नजर आई. Finally seen Kaviya maran smiling after so long won the match because the cameraman focused the camera much on match rather than that panauti lady Kaviya Maran Finally seen Kaviya Maran smiling and celebrating ! Finally chellam Happy Annachi SRH u have to perform can't guarantee hugs but she will smile,just win plz!!
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अब आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेले गए 10 मुकाबलों में महज 2 जीत दर्ज की है जबकि 8 बार इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. काव्या मारन (Kaviya Maran) अक्सर अपनी टीम को चियर करने के लिए स्टेडियम के स्टैंड्स में मौजूद रहती हैं. 'ऑरेंज आर्मी' (Orange Army) के खराब प्रदर्शन के बाद उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी गई थी, लेकिन अब वो थोड़ी राहत महसूस कर रही हैं. — IPL Wala Babu (@YadavJeeKaLadka) — Harsh Tegta ਹਰਸ਼ ਤੇਗਟਾ (@iamharshtegta) — vijayan vijay (@vijayan_vijay26) — Atharva Deshmukh (@Ro45hitian)