
IPL 2021: आखिरकार भारत को मिला बुमराह-शमी जैसा गेंदबाज, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को कर रहा हैरान
Zee News
IPL से हमेशा ही पूरी दुनिया को बड़े-बड़े खिलाड़ी मिले हैं. इसी बीच इस सीजन से भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहा है.
नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इस टूर्नामेंट में दुनिया का हर एक खिलाड़ी खेलने के लिए इच्छुक रहता है. इसके पीछे का कारण ये है कि इस लीग से उसे दौलत और नाम दोनों मिलते हैं. वहीं इस लीग से बहुत से दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने करियर बनाए हैं. इसी बीच भारत को आईपीएल से ही एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज मिला है जो भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनकर पूरी दुनिया में नाम कमा सकता है.
जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है अर्शदीप सिंह. अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन से कमाल का रहा है और वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए बड़े कमाल कर सकते हैं. ये गेंदबाज पिछले दो सालों से केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से खेल रहा है. आईपीएल का दूसरा फेज शुरू होते ही अर्शदीप ने पूरी दुनिया में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते काफी नाम कमाया. डेथ ओवरों में उनकी रन बचाने की क्षमता को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं अर्शदीप विकेट लेने का काम भी बेहतरीन ढंग से करते हैं.