![IPL 2021: आखिरकार डर का सही निकलना शुरू, पैट कमिंस ने लिया यह फैसला](https://c.ndtvimg.com/2021-05/a1cu3jko_pat-cummins-instagram_625x300_30_May_21.jpg)
IPL 2021: आखिरकार डर का सही निकलना शुरू, पैट कमिंस ने लिया यह फैसला
NDTV India
IPL 2021: एक दिन पहले ही आईपीएल (IPL 2021) के शेष मैच यूएई में आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया. लेकिन उस डर के सच होने की शुरुआत हो गयी है, जिसे लेकर क्रिकेट पंडित और फैंस डरे हुए थे.
अब यह साफ हो चुका है कि पिछले दिनों स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल सितंबर-अक्टूबर में यूएई (UAE) में होगा. अभी टूर्नामेंट में 31 और मैचों का आयोजन होना बाकी है, लेकिन जिसका बात का डर था, वही होना अब शुरू हो गया है. शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि वह बाकी मैचों में हिस्सा लेने यूएई नहीं जाएंगे. डर इसी बात का है कि आगामी व्यस्त कार्यक्रम, सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की मद्देनजर अलग-अलग देशों के खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2021) के बाकी बचे सेशन में उपलब्ध रहेंगे या नहीं.More Related News