
IPL 2021: आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बैठ गए Andre Russell, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
Zee News
IPL: आंद्रे रसेल जब आउट हुए तो कोलकाता का स्कोर 112 रन पर 6 विकेट था. आंद्रे रसेल ने अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 6 छक्के जमाए. आउट होने के बाद आंद्रे रसेल का दिल टूट गया.
चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 18 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोलकाता की टीम एक समय 31 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रन जड़ कर जीत की उम्मीदें जगा दी थीं, लेकिन 12वें ओवर में रसेल का दिल टूट गया जब वह सैम कुरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. दरअसल, 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम कुरेन ने आंद्रे रसेल को बोल्ड करते हुए वापस चेन्नई की तरफ मैच झुका दिया. Andre Russell after getting bowled by Sam Curran. If someone says is fixed or scripted, just show them this picture. Andre Russell's reaction after out Andre Russell & Pat Cummins Well bated andre Russell. सीढ़ियों पर चुपचाप बैठ गए रसेल — Masked Ravi Bhai Daruwala (@RaviBhai2705) — RVCJ Media (@RVCJ_FB) — RVCJ Media (@RVCJ_FB) — Durgesh Singh (@Durgesh87929113)More Related News