
IPL 2021: आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने दी ईद की शुभकामनाएं, शमी ने साझा किया किस्सा
NDTV India
शुक्रवार को ईद (Eid) के मौके पर फ्रेचाइजी टीमों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज पोस्ट किए और अपनेे-अपने अंदाज में देशवासियों को त्यौहार की बधाई दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी टीमों ने शुक्रवार को ईद के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. टीमों ने अपने-अपने अंदाज में त्यौहार की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट किए. इसी कड़ी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कुछ खिलाड़ियों की यादों को ताजा किया. वहीं, अपनी कहानी को साझा करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लिखा, 'जब हम युवा थे, तो रोजा न रखने वाले लोग सबसे पहले तैयार होते थे क्योंकि वे त्यौहार का काफी लंबे समय से इंतजार करते थे. हमें बहुत ही अच्छा महसूस होता था क्योंकि मेहमान घर पर आते थे. सभी इकट्ठे होकर त्यौहार मनाते थे और इसका एक अलग ही मजा था. ईद को हमेशा ही बढ़िया अंदाज में मनाया जाता है. हम सब एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते हैं. जहां तक यादों का सवाल है, तो इन त्यौहारों के दौरान हम खुशी देख सकते हैं.'More Related News