![IPL 2021: आईपीएल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित घर वापसी कराएगा BCCI](https://c.ndtvimg.com/2020-12/pncagbu8_bcci-logo-afp_650x400_03_December_20.jpg)
IPL 2021: आईपीएल खत्म होने के बाद खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित घर वापसी कराएगा BCCI
NDTV India
IPL 2021: देश भर में दूसरी COVID-19 लहर के साथ, कुछ विदेशी खिलाड़ियों को इस बात की चिंता सता रही है कि वो वापस अपने-अपने देशों में कैसे लौटेंगे. अब आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन (IPL CEO Hemang Amin) ने सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आश्वासन दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग के अंत में उनकी वापसी सुनिश्चित करेगा, बीसीसीआई जब तक सभी खिललाड़ियों को अपने-अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंचाएगा, तब तक उनके लिए यह टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा
IPL 2021: देश भर में दूसरी COVID-19 लहर के साथ, कुछ विदेशी खिलाड़ियों को इस बात की चिंता सता रही है कि वो वापस अपने-अपने देशों में कैसे लौटेंगे. अब आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन (IPL COO Hemang Amin) ने सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आश्वासन दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग के अंत में उनकी वापसी सुनिश्चित करेगा, बीसीसीआई जब तक सभी खिललाड़ियों को अपने-अपने घर सुरक्षित नहीं पहुंचाएगा, तब तक उनके लिए यह टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा. बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक हो रही है. भारत में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक नये मामले दर्ज हो रहे हैं और 2,000 से अधिक मौतें हो रही हैं. इसी को लेकर कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. बता दें कि आईपीएल (IPL) के लीग मैच 23 मई को समाप्त होंगे जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.More Related News