IPL 2021: अपने साथ हुई नाइंसाफी से भरा David Warner का दिल, इस इमोशनल मैसेज के साथ SRH को कहा अलविदा
Zee News
IPL 2021 में लीग मैच खत्म हो चुके हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बेहद इमोशनल मैसेज के साथ अपनी टीम को अलविदा कह दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के लीग चरण के मैच अब खत्म हो चुके हैं और ये टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ मुकाबलों में पहुंच गया है. 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल आईपीएल में बेहद ही खबार प्रदर्शन किया और ये टीम लीग टेबल में सबसे नीचे रही. इस साल हैदराबाद टीम का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा और उन्होंने अपने सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को ही टीम से बाहर कर दिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को डेविड वॉर्नर ने अलविदा कह दिया है. वॉर्नर पिछले कई मैचों से इस टीम की प्लेइंग 11 से बाहर थे. अब वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'सभी यादों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी फैंस को दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमेशा हमें अच्छा करने और अपना 100% देने के लिए प्रेरित किया. आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है. यह एक अच्छा सफर रहा. मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे. आज फिर से एक आखिरी कोशिश करते हैं.' इस मैसेज से एक बात लगभग साफ लग रही है कि वॉर्नर अगले सीजन हैदराबाद के लिए नहीं खेलेंगे.