
IPL 2021: अपने कमरे का कैमरा बंद करना भूल गए Rahul Tewatia, फिर कैद हो गईं ये 'हरकतें'
Zee News
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल अपने होटल वाले कमरे में कुछ करते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. इस साल का आईपीएल भारत के 6 शहरों में 9 अप्रैल से खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल अपने होटल वाले कमरे में कुछ करते हुए नजर आ रहे हैं. Rahul thought no one was watching. | | दरअसल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने खिलाड़ियों के होटल के कमरे में एक-एक कैमरा सेट किया है और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) अपने कमरे के कैमरे को ऑफ करना भूल जाते हैं. इस दौरान राहुल की सारी हरकतें कैमरे में कैद हो जाती हैं. राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल (Rahul Tewatia) अपने फोन पर किसी से बात करते-करते क्रिकेट प्रैक्टिस करने के साथ-साथ कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने राहुल की इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'राहुल को लग रहा है कि उन्हें कोई नहीं देख रहा.' सोशल मीडिया पर राहुल का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं.More Related News