![IPL 2021: अपनी किस्मत पर नहीं हुआ Virat Kohli को यकीन, टॉस जीतने के बाद Sanju Samson के साथ किया ऐसा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/22/811060-virat-toss.jpg)
IPL 2021: अपनी किस्मत पर नहीं हुआ Virat Kohli को यकीन, टॉस जीतने के बाद Sanju Samson के साथ किया ऐसा
Zee News
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स का सामना आरसीबी (RR vs RCB) से हो रहा है. टॉस के वक्त आज कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसे देख फैंस अपनी हंसी पर रोक नहीं लगा पाए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना आरसीबी (RR vs RCB) से हो रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टॉस के वक्त आज कुछ ऐसा भी देखने को मिला जिसे देख फैंस अपनी हंसी पर रोक नहीं लगा पाए. दरअसल इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला चुनने से पहले एक अजीब घटना हुई. दरअसल हुआ ये कि टॉस के वक्त राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टेल मांगा, लेकिन सिक्के में हेड आया. टॉस विराट कोहली (Virat Kohli) ने जीता था, लेकिन विराट ने फिर भी संजू को ही आगे कर दिया. जब कमेंटेटर ने संजू से पूछा कि वो क्या चुनने जा रहे हैं, तो संजू के साथ-साथ विराट को ध्यान आया कि टॉस तो उन्होंने जीता है. — Pannag_ (@PannagThalanki)More Related News