IPL 2021: अंपायर्स ने KKR के साथ की बेईमानी? इस फैसले पर मच गया बड़ा बवाल
Zee News
IPL 2021: पंजाब किंग्स ने शुक्रवार के मुकाबले में केकेआर को 5 विकेट से मात दी. लेकिन इस मैच की एक घटना ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 5 विकेट से मात दी. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने एक शानदार फिफ्टी जड़ कर अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन इसी मैच में एक घटना ऐसी भी हुई जिसके चलते बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस मैच के बाद लगातार मैदानी अंपायरों को निशाने पर लिया जा रहा है. That was a catch for me by Rahul Tripathi. Dunno about you but the catch that Rahul took looked OUT to me. I thought the removal of soft-signal would get more clarity but on this occasion, it led to confusion. 3D sport. 2D pictures. # How is that not out? If this is given as NOT OUT then you know how low the level of the game is Kolkata vs Punjab KKR
इस मैच में पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे तो अंतिम समय में केकेआर के फील्डर राहुल त्रिपाठी ने उनका एक शानदार कैच लपका. लेकिन इस कैच पर बड़ा बवाल मच गया है. दरअसल पंजाब की पारी के दौरान 19वां ओवर शिवम मावी फेंकने आए. इस ओवर की एक गेंद पर राहुल ने हवा में एक शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर दौड़ते हुए त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच लपका. लेकिन मैदानी अंपायरों ने इस कैच का निर्णय थर्ड अंपायर को सौंपा. लंबे समय तक इस कैच का रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला किया कि गेंद मैदान को टच कर रही है और उन्होंने राहुल को नॉट आउट दे दिया. — Anjum Chopra (@chopraanjum) — Aakash Chopra (@cricketaakash) — Abhinav mukund (@mukundabhinav) — (@SRKxDevil) Even K L Rahul cannot believe it, he is given not out.