![IPL: 2009 में RCB के लिए शतक लगाकर Manish Pandey ने रचा था इतिहास, अब अगले सीज़न में मिल सकती है कप्तानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/8b4289c4d3752c9efb652b57e19243bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL: 2009 में RCB के लिए शतक लगाकर Manish Pandey ने रचा था इतिहास, अब अगले सीज़न में मिल सकती है कप्तानी
ABP News
First Indian Who Score Century In IPL: मनीष पांडे ने RCB के लिए खेलते हुए ही 2009 में इतिहास रचा था. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी कोहली की जगह उन्हें कप्तानी सौंप सकती है.
RCB To Select Manish Pandey As Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में दो दिन आगामी सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इस बार बेंगलुरु में खिलाड़ियों की मंडी लगेगी. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप से बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष पांडे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान नियुक्त कर सकती है.
मनीष पांडे पिछले लंबे वक्त से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे. लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज़ कर युवा खिलाड़ियों में निवेश किया है. ऐसे में मनीष पांडे ऑक्शन पूल का हिस्सा रहेंगे. लेकिन नीलामी से पहले खबरें हैं कि आरसीबी आगामी सीज़न के लिए उन्हें कप्तानी सौंप सकती है.