
IPL 14 के लिए BCCI को मिली एक और कामयाबी, UAE से मिला इस बात का भरोसा
ABP News
बीसीसीआई को आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से को पूरा करवाने के लिए एक और कामयाबी मिल गई है. यूएई से जो जानकारी सामने आई है उससे टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मैचों का बेहद सफल आयोजन होने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से को लेकर बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. बीसीसीआई पहले ही एलान कर चुका है कि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन यूएई में करवाया जाएगा. यूएई सरकार ने अब बीसीसीआई को सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल 14 का दूसरा हिस्सा करवाने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही है. गल्फ न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है. यूएई क्रिकेट बोर्ड और यूएई सरकार ने कहा है कि वह बीसीसीआई को आईपीएल का 14वां सीजन पूरा करवाने के लिए हर तरह से सहयोग मुहैया करवाएगा.More Related News