
IPL-14 के फाइनल में उतरते ही MS Dhoni ने रचा इतिहास, दूर-दूर तक नहीं है कोई कप्तान
ABP News
Dhoni Creates History: CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के फाइनल में उतरते ही इतिहास रच दिया है. बतौर कप्तान धोनी का ये 300वां टी20 मैच है
MS Dhoni Creates History: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के फाइनल में उतरते ही इतिहास रच दिया है. बतौर कप्तान धोनी का ये 300वां टी20 मैच है. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. धोनी के अलावा वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी 200 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
धोनी से जब इस उपलब्धि पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने 2005-06 के आसपास टी20 शुरू किया था. ज्यादातर फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है और पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी टी20 मैच हुए हैं.' धोनी के नाम सबसे अधिक आईपीएल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने चेन्नई को अब तक आईपीएल की ट्राफियां दिलाई हैं. उन्होंने 213 मैचों में 130 जीत और 81 हार दर्ज करते हुए येलो ब्रिगेड का नेतृत्व किया है. उनकी कप्तानी में सीएसके 2010, 2011 और 2018 का आईपीएल जीत चुकी है.