IPL: स्पॉट फिक्सिंग के दोषी अंकित चव्हाण को राहत, BCCI ने लाइफ बैन हटाया
ABP News
बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के दोषी अंकित चव्हाण का लाइफ बैन हटा दिया है. अंकित चव्हाण साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. सात साल का बैन पूरा करने के बाद अंकित चव्हाण दोबारा क्रिकेट खेल सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े मामले में क्रिकेटर अंकित चव्हाण को बड़ी राहत दी है. अंकित चव्हाण साल 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाए जाने की वजह से लाइफ बैन का सामना कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने अब इस बैन को समाप्त कर दिया है. बीसीसीआई ने अंकित चव्हाण को जानकारी दी है कि उनके लाइफ बैन को कम करके सात साल कर दिया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई ने अपने फैसले में बदलाव किया. अंकित चव्हाण पर लगा सात साल का बैन पिछले साल सितंबर में खत्म हो चुका है.More Related News