![IPL: सोशल मीडिया पर SRH की इस नई मिस्ट्री गर्ल के चर्चे, Kaviya Maran के साथ आईं नजर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/15/806242-2.jpg)
IPL: सोशल मीडिया पर SRH की इस नई मिस्ट्री गर्ल के चर्चे, Kaviya Maran के साथ आईं नजर
Zee News
SRH vs RCB IPL 2021: काव्या मारन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान एक नई मिस्ट्री गर्ल भी स्पॉट हुईं हैं, जो काव्या मारन के साथ SRH की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आईं. सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली इस नई मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने को लेकर हर कोई उत्सुक है.
चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की CEO काव्या मारन के रिएक्शन्स की काफी चर्चाएं हुईं. मैच के दौरान काव्या मारन के कई एक्सप्रेशन्स देखने को मिले, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, लेकिन काव्या मारन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान एक नई मिस्ट्री गर्ल भी स्पॉट हुईं हैं. Feeling Sad For Them Feeling Sad For Them Kaviya Maran Reaction after Wicket — Rajesh Singh Negi (@RajeshSN1999) — Rajesh Singh Negi (@RajeshSN1999)More Related News