
IPL में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आखिरकार अपने देश पहुंचे
ABP News
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोविड 19 के कड़े नियमों की वजह से आईपीएल स्थगित होने के दो हफ्ते बाद जाकर अपने देश में एंट्री मिली है. पिछले कुछ दिनों से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है. पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ समेत आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में कुछ दिन गुजारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पहुंचे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात को देखते हुए यात्रा पर बेहद ही कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. इसी वजह से आईपीएल के सस्पेंड होने के दो हफ्ते बाद जाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश में पहुंच पाए हैं. आस्ट्रेलियाई दल में खिलाड़ियों, अधिकारियों और कमेंटेटरों सहित कुल 38 सदस्य शामिल थे जो 10 दिन मालदीव में बिताने के बाद आज सुबह सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचे.More Related News