IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
ABP News
IPL में ड्वेन ब्रावो के नाम 171 विकटें दर्ज हैं. उन्होंने मलिंगा के 170 विकटों के रिकॉर्ड को पछाड़ा है.
IPL में गुरुवार को हुए मुकाबले में ड्वेन ब्रावो अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को तो जीत नहीं दिला सके लेकिन इस मैच में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हुडा का विकेट लेते ही वह IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 171 विकटें हो गई हैं. इस मैच से पहले तक इस पायदान पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा काबिज थे. उनके नाम IPL में 170 विकटें दर्ज हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 18वें ओवर में ब्रावो ने यह उपलब्धि हासिल की. यह इस मैच में यह ब्रावो का आखिरी ओवर भी था. अपने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो ने दीपक हुडा को लेग साइड में लो फूलटॉस स्लोअर बॉल डाली. हुडा ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेला, गेंद काफी देर तक हवा में रही और रविंद्र जडेजा ने इसे लपक लिया. इस कैच के साथ ही ब्रावो IPL के सबसे सफल गेंदबाज बन गए.