![IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/b5942960fcf7fdc5f791889d4a40e130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका
ABP News
IPL का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.
देश-विदेश के कई खिलाड़ियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म साबित हुआ है. इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों की टीमों में जगह बनाई है. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो आवेश खान, वेंकटेश अय्यर से लेकर रवि बिश्नोई तक IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर पाए हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो IPL में साल दर साल अच्छा प्रदर्शन करते रहे लेकिन उन्हें अब तक भारतीय टीम में मौके का इंतजार है.
1. राहुल त्रिपाठी: यह खिलाड़ी साल 2017 से IPL का हिस्सा है. अब तक राहुल त्रिपाठी 62 IPL मैच खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने 26 की औसत से 1385 रन बनाए हैं. IPL में राहुल का स्ट्राइक रेट भी 136.3 का रहा है. इन दमदार आंकड़ों के बावजूद अब तक राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं.