
IPL में आया रविंद्र जडेजा का तूफान, 4 गेंद पर 20 रन बनाकर मैच पलटा, फिर ऐसा कर जीता दिल- Video
NDTV India
CSK vs KKR: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर (CSK vs KKR) को 2 विकेट से हरा दिया. आखिरी गेंद पर सीएसको को जीत मिली. आाईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का यह सबसे रोचक मैच रहा.
CSK vs KKR: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर (CSK vs KKR) को 2 विकेट से हरा दिया. आखिरी गेंद पर सीएसको को जीत मिली. आाईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का यह सबसे रोचक मैच रहा. एक समय सीएसके की टीम आसानी के साथ मैच जीत रही थी लेकिन सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में सुनील नरेन ने 2 विकेट लेकर मैच के रोमांच को चरम पर लाकर खड़ा कर दिया. सीएसको आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी, ऐसे में दीपक ने एक रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच में सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का कमाल देखने को मिला. एक समय सीएसको को जीत के लिए 25 रन की जरूरत थी. उम्मीद थी कि केकेआर मैच को बचा लेगा लेकिन 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में जडेजा ने करिश्मा किया और 4 गेंद पर 20 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट दिया.