
IPL: पूरी SRH टीम को ले डूबी बेयरस्टो की ये बड़ी गलती, ट्विटर पर वायरल हुए मजेदार मीम्स
Zee News
MI vs SRH IPL 2021: बेयरस्टो के इस तरह हिटविकेट आउट होने पर ट्विटर पर मजेदार मीम्स वायरल किए जा रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर में दूसरी गेंद पर हिटविकेट आउट हो गए.
चेन्नई: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनकी एक गलती न सिर्फ उनको बल्कि पूरी SRH टीम को ले डूबी. जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर में दूसरी गेंद पर हिटविकेट आउट हो गए. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही पूरा मिडिल ऑर्डर तहस-नहस हो गया. बाकी के बल्लेबाज भी ढेर हो गए. Story of innings Kaviya to Bairstow Hit-wicket, That's why got out cause fans rn Jo kaam bowler na kr paaye inki duaa ne kr diya. Bairstow getting hit wicket Rohit sharma after watching bairstow batting Bairstow give his own wicket ** Every MI fan including me - वायरल किए जा रहे मजेदार मीम्स — nitika (@Nitika192) — Epsilon (@Epsilon_Notttt) — Galaxy (@Galaxy35697065) mean while during startegic time out..... Kyu chaauk gaye? — MRUNMAY (@mrunmay_0015) — abhishek_____ ( Mumbai indians ) (@abhishe19869834)More Related News