
IPL ने बना दी इस नाई की जिंदगी, एक झटके में बन गया 1 करोड़ रुपये का मालिक
Zee News
IPL 2021 में सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए एक मुकाबले की वजह से एक नाई की जिंदगी बन गई. दरअसल ये नाई उस मैच से 1 करोड़ रुपये जीत गया.
नई दिल्ली: भारत की इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने के लिए एकदम बेताब रहते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि इस लीग से खिलाड़ियों को दौलत और शोहरत दोनों मिलती हैं. वहीं कई खिलाड़ियों के तो इस लीग से ही करियर बन जाते हैं. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि इस लीग की वजह से ही एक छोटे से नाई की जिंदगी बन गई है.
बिहार के मधुबनी जिले के एक नाई ने आईपीएल ड्रीम टीम प्रतियोगिता में एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है. अशोक कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम चुनी थी जिसे चेन्नई ने दो विकेट से जीता था. मैच खत्म होने के बाद इस प्रतियोगिता का विजेता अशोक को घोषित किया गया.