IPL: नई टीम बनने की रेस में लखनऊ और अहमदाबाद सबसे आगे, जानें क्या है इसकी वजह
ABP News
बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल में दो नई टीमें जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की है. नई टीमों की रेस में अहमदाबाद और लखनऊ के आगे होने की जानकारी मिली है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले ही आईपीएल के अगले सीजन के लिए दो नई टीमों को शामिल करने की बात कह चुका है. बीसीसीआई ने दो नई टीमों को आईपीएल का हिस्सा बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने टीम खरीदने में दिलचस्पी रखने वाली टीमों को बोली जमा करवाने के लिए पांच अक्टूबर तक का वक्त दिया है. इसके साथ ही लखनऊ और अहमदाबाद के नाम से दो नई टीमों की जुड़ने की संभावना काफी बढ़ गई है.
बीसीसीआई के अधिकारी की ओर से दावा किया गया है कि लखनऊ और अहमदाबाद नई टीम की रेस में सबसे आगे हैं. इस अधिकारी ने पहचान नहीं बताने की शर्त पर कहा है कि इन टीमों के आगे होने की सबसे बड़ी वजह वहां के स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का होना भी है.