![IPL: छाए अमित मिश्रा, हिट मैन के छक्के पर भारी पड़े ऋषभ पंत के इरादे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/CD53/production/_118136525_3a3cda0b-4fab-40e1-9ffd-810f3fec2aeb.jpg)
IPL: छाए अमित मिश्रा, हिट मैन के छक्के पर भारी पड़े ऋषभ पंत के इरादे
BBC
जो आग अमित मिश्रा ने लगाई, चैंपियंस के बुझाए न बुझी. हिट मैन, हार्दिक, पोलार्ड और ईशान को ले डूबे. दबाव में उबरे पंत ने मारा मैदान.
हिट मैन अपने शबाब पर थे. तीन चौके, इतने ही छक्के लगा चुके थे. ऋषभ पंत ने गेंद आईपीएल के सबसे अनुभवी विकेट लेने वाले अमित मिश्रा को थमाई. मिश्रा पहला ओवर फेंके तो 10 रन दे दिए. एक छोर से सूर्य कुमार यादव तो दूसरे से हिट मैन चौके छक्के बरसा रहे थे. फिर शुरू हुआ बैट और बॉल के बीच का असली मुक़ाबला जो विरले ही देखने को मिलता है. आग लगाई अमित मिश्रा ने जो चैंपियंस के बुझाए न बुझी. पहले रोहित शर्मा फिर कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन को आउट किया. यह अमित मिश्रा की गेंदों का जादू ही था कि पावरप्ले (पहले छह ओवरों) में 55 रन बना चुकी मुंबई की टीम बाद के 14 ओवरों में 82 रन ही जोड़ सकी.More Related News