IPL: क्रिकेट इतिहास के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल के बीच सीजन में छोड़नी पड़ी कप्तानी
ABP News
IPL: आईपीएल में अब तक ऐसे तीन कप्तान हुए हैं, जिन्होंने बीच सीजन कप्तानी छोड़ दी. इनमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.
IPL: विराट कोहली ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वे IPL 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ देंगे. कोहली ने यह घोषणा बीच सीजन में की थी. हालांकि इस पूरे सीजन वे आरसीबी की कमान संभाले रहे. लेकिन आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे भी कप्तान रहे हैं, जिन्होंने बीच सीजन अचानक कप्तानी छोड़ सबको चौंका दिया. आईपीएल के 14 सालों में अब तक ऐसा तीन बार हुआ है.
IPL 2013: पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है. पोंटिंग क्रिकेट की दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं लेकिन साल 2013 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस कुछ खास नहीं कर पा रही थी. ऐसे में उन्हें बीच सीजन कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. पोंटिंग की जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया, जिन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए टीम को चैंपियन भी बनाया.