
IPL को बीच में छोड़कर घर जाना चाहते थे युजवेंद्र चहल, चौंकाने वाला खुलासा किया
ABP News
IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने जब आईपीएल के 14वें सीजन से ब्रेक लेने का मन बनाया था तभी टूर्नामेंट स्थगित हो गया. चहल आईपीएल से अपने माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ब्रेक लेना चाहते थे.
कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने आईपीएल से ब्रेक लेने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. चहल का कहना है कि वह आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही छोड़कर घर वापस जाना चाहते थे. दरअसल जिस वक्त चहल आरसीबी के लिए आईपीएल में खेल रहे थे उसी दौरान उनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह खबर मिलते ही चहल ने घर जाने का मन बना लिया था. चहल के माता-पिता घर में अकेले थे और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.More Related News