![IPL के 15वें सीजन के लिए BCCI में तारीखों पर बनी सहमति, पहला मैच चेन्नई में- रिपोर्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-05/7lotruq8_ipl-trophy_625x300_29_May_21.jpg)
IPL के 15वें सीजन के लिए BCCI में तारीखों पर बनी सहमति, पहला मैच चेन्नई में- रिपोर्ट
NDTV India
जून के पहले सप्ताह में फाइनल मैच कराए जाने पर सहमति बन गई है, सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. भारतीय टीम 8 दिसंबर को अफ्रीका के लिए रवाना होगी
एक क्रिकेट वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार अगले साले होने वाले आईपीएल सीजन के लिए बीसीसीई (BCCI) में तारीखों पर सहमति बन चुकी है. बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2022) के लिए तारीखें तय कर ली हैं. हालांकि अभी तक फिक्सचर तय नहीं किए गए हैं, लेकिन बीसीसीआई ने अंदर खाने ये तय कर लिया है कि आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 2 अप्रैल 2022 से चेन्नई में होगी.
More Related News