IPL के बचे मैचों पर सौरव गांगुली ने कहा- “भारत में नहीं हो सकते”
The Quint
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने कहा कि है कि आईपीएल 2021 के बचे मैच भारत में नहीं हो सकते. BCCI Chief Sourav Ganguly has said that remaining matches of IPL 2021 can’t happen in India.
कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया है. IPL के स्थगित होने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि सीजन के बाकी बचे हुए मैच कहां होंगे. क्या कोरोना वायरस की स्थिति संभलने के बाद मैच भारत में हो सकते है? इस सवाल पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि बचे मैच भारत में नहीं होंगे.स्पोर्ट्स्टार को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, “भारत में कई और तरह की भी परेशानियां हैं, जिनमें 14 दिन क्वॉरन्टीन में रहना भी शामिल है. ये मुश्किल है. ये भारत में नहीं हो सकता.”गांगुली ने कहा कि ये देखते हुए कि इंटरनेशनल कैलेंडर काफी भरा हुआ है, ये कहना जल्दबाजी होगी कि क्या वे इस साल के IPL को पूरा करने के लिए एक स्लॉट ढूंढ पाएंगे.श्रीलंका ने जाहिर की इच्छाIPL 2021 के बाकी मैच कराने के लिए श्रीलंका ने इच्छा जाहिर की है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक रूप से बीसीसीआई को अपने ग्राउंड उपलब्ध होने पर जानकारी दी है या नहीं. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के मैनेजमेंट समिति के चैयरपर्सन प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों को सितंबर में श्रीलंका में कराने की इच्छा जाहिर की है. श्रीलंका के पास कोलंबो, पलेकेल, सूरीयावेवा और दामबुला जैसे चार वेन्यू है.श्रीलंका ने पिछले साल भी आईपीएल कराने की कोशिश की थी लेकिन BCCI ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को चुना था. कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 के सभी मैच UAE में हुए थे.सितंबर में हो सकते हैं बचे मैच?BCCI बाकी मैचों को सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, BCCI की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विंडो की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा है कि BCCI सीजन के बाकी बचे 31 मैचों के लिए सितंबर की विंडो पर तलाश रहा है. उन्होंने कहा, “सितंबर की विंडो पर विचार किया जा रहा है. उस समय भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज भी खत्म हो जाएगी और विदेशी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए तैयार हो सकते हैं.”Published: 10 May 2021, 5:25 PM IST...More Related News