
IPL के नियमों में हो सकते हैं बदलाव, हर टीम को मिलेंगे चार रिव्यू, इस स्थिति में मैच होंगे रिशेड्यूल!
ABP News
26 मार्च 2022 से IPL शुरू हो रहा है. इस बार कुछ नियमों में बदलाव हुआ है. इसमें रिव्यू से लेकर मुकाबले टाई होने जैसी स्थिति से जुड़े नियम शामिल हैं.
26 मार्च से शुरू हो रहे IPL के 15वें सीजन के कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इसमें रिव्यू से लेकर मुकाबले टाई होने जैसी स्थिति से जुड़े नियम शामिल हैं. एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब हर IPL मैच में एक टीम चार बार रिव्यू ले सकेगी यानी एक टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दौरान 2-2 बार रिव्यू लेने का अधिकार होगा.
इसके साथ ही प्लेऑफ या फाइनल में टाई होने की स्थिति में अगर निर्धारित समय तक सुपर ओवर या उसके बाद एक और सुपर ओवर से मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो लीग स्टेज के प्रदर्शन के आधार पर मैच का विजेता चुना जाएगा. यानी जो टीम लीग स्टेज में ऊपर रहेगी वह मैच की विजेता बनेगी.