
IPL के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव! अब बल्लेबाज के छक्का मारने पर होगा ऐसा
Zee News
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के फिर से शुरू होने से पहले नियमों में बड़ा बदलाव किया है. आईपीएल सितंबर में एक बार फिर यूएई में शुरू होगा.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को इस साल लगभग दो साल के बाद फिर से भारत में आयोजित किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पूरे देश में ऐसा प्रकोप फैला कि इस लीग को भी बीच में ही रोकना पड़ा. अब इस लीग को एक बार फिर से अगले महीने यूएई में आयोजित किया जाएगा. लेकिन इस लीग के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. इस साल भारत में आयोजित किए आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ी और स्टॉफ के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. अब इस लीग के फिर से शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने कड़े नियम लागू करने का फैसला किया है. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार यूएई में होने वाले आईपीएल में अगर गेंद स्टैंड में जाती है तो उसकी जगह फिर दूसरी गेंद का इस्तेमाल होगा.More Related News