IPL के जरिए भारत को मिला शानदार क्रिकेटर, फ्यूचर में टीम इंडिया से काट देगा पंत और ईशान का पत्ता!
Zee News
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के यंग विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने मौजूदा आईपीएल सीजन में मिले मौके को जमकर भुनाया, वो भविष्य में इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया (Team India) का टिकट हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का लीग मुकाबले अब खत्म हो गए हैं, इसके साथ ही ऐसे कई टैलेंटेड क्रिकेटर्स का नाम सामने आया है जो फ्यूचर में टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं. दिल्ली (DC) और आरसीबी (RCB) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एक अंजान से नजर आने वाले खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया. Scenes from the camp as finishes it off in style.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी (RCB) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने महफिल लूट ली. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 150.00 के स्ट्राइक रेट से शानदार 78 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े.