IPL के आगे कहीं नहीं टिकता PSL, Virat Kohli की सैलरी से भी आधी है विनर की प्राइज मनी
Zee News
Pakistan Super League का सीजन में यूएई में संपन्न हुआ. इस लीग का खिताब मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) ने जीता. इस खिताब को जीतने के बाद मुल्तान को प्राइज मनी भी मिली.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का सीजन में यूएई में संपन्न हुआ. इस लीग का खिताब मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) ने जीता. खिताबी मुकाबले में मुल्तान ने गत विजेता पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को 47 रन से मात दी. इस खिताब को जीतने के बाद मुल्तान को प्राइज मनी भी मिली. पीएसएल 2021 (PSL 2021) का खिताब जीतने के बाद मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) को मात्र 3.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए. भारत की आईपीएल (IPL) की टक्कर में ये प्राइज मनी काफी कम है. इतना ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इस प्राइज मनी से दौगुनी सैलरी बीसीसीआई देता है. विराट को बीसीसीआई सालाना 7 करोड़ रुपये देता है. वहीं अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं.More Related News