![IPL की दो नई टीमों की कीमत आई सामने, CSK और MI को भी छोड़ देंगी पीछे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859732-ipl-trophy.jpg)
IPL की दो नई टीमों की कीमत आई सामने, CSK और MI को भी छोड़ देंगी पीछे
Zee News
IPL में बहुत जल्द दो नई टीमों की एंट्री होने जा रही है, ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग का मजा दोगुना होने जा रहा है. लेकिन इन दो नई टीमों की कीमत आपके होश तक उड़ा सकती है.
नई दिल्ली: IPL में बहुत जल्द दो नई टीमों की एंट्री होने जा रही है, ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग का मजा दोगुना होने जा रहा है. अगले साल दो नई टीमों को जोड़ा जाना तय है, जिससे IPL 10 टीमों का टूर्नामेंट बन जाएगा. लेकिन इन दो नई टीमों की कीमत आपके होश तक उड़ा सकती है. दुनियाभर की निगाहें IPL 2022 सीजन पर हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI IPL 14 के दूसरे चरण से पहले दो टीमों को शामिल करने में जुटा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में दो नई टीमों को जोड़ा जा सकता है. अन्य इंटरेस्टेड पार्टियों के पास कुछ संकेत भी हैं कि अंतिम कीमत क्या हो सकती है.More Related News