
IPL का कोविड एक्सपीरियंस शेयर करते हुए फूट-फूट कर रोए Tim Seifert, Video वायरल
Zee News
IPL 2021 को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते बीच में ही रोक दिया गया. आईपीएल में संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम केकेआर के खिलाड़ी Tim Seifert का भी था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते बीच में ही रोक दिया गया. इस बड़ी लगी के बायो-बबल मं लगातार खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य कोरोना से संक्रमित हो रहे थे, जिसके बाद इतना बड़ा फैसला लिया गया. आईपीएल में संक्रमित होने वाले खिलाड़ियों में एक नाम केकेआर (KKR) के खिलाड़ी टिम सीफर्ट (Tim Seifert) का भी था. "The world stops a little bit" न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम सीफर्ट (Tim Seifert) को आईपीएल के दौरान जब कोविड- 19 के लिए पॉजिटिव पाया गया तो एक बार उन्हें लगा जैसे दुनिया थम सी गयी है लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट के बायो बबल के अंदर कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. An emotional Tim Seifert recounts his Covid-19 experience during the IPL.More Related News