
IPL और CPL की तारीखों में टकराव, BCCI कैरेबियन लीग को पहले कराने के लिए WI बोर्ड से करेगा बात
NDTV India
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) को एक सप्ताह या 10 दिन पहले आयोजित करने को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से बातचीत कर रहा है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2021) को एक सप्ताह या 10 दिन पहले आयोजित करने को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) से बातचीत कर रहा है. बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में करने का फैसला किया है और वह खिलाड़ियों का एक बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से दूसरे बायो बबल में बिना किसी बाधा के स्थानान्तरण चाहता है. कोविड—19 महामारी (COVID-19) के कारण आईपीएल को बीच में स्थगित करना पड़ा था. बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों की सितंबर में यूएई में बहाली को शनिवार को मंजूरी दी. सीपीएल 28 अगस्त से शुरू होना है और उसका फाइनल 19 सितंबर को खेला जाएगा जबकि आईपीएल के बाकी बचे मैचों को 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने की संभावना है और ऐसे में खिलाड़ियों के लिये दोनों लीग का हिस्सा बनना मुश्किल होगा.More Related News