![IPL: अगले सीजन के शुरू होने से पहले ही हुआ बड़ा खुलासा, MS Dhoni बनेंगे इस टीम के कप्तान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/17/947650-csk-dhoni-rai.jpg)
IPL: अगले सीजन के शुरू होने से पहले ही हुआ बड़ा खुलासा, MS Dhoni बनेंगे इस टीम के कप्तान
Zee News
IPL: सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर लगातार कयास लगाए जाते हैं. लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है कि अगले साल धोनी किस टीम के लिए आईपीएल में खेलने वाले हैं.
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने इस साल चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता. धोनी की कप्तानी में इस टीम ने खूब कामयाबी हासिल की है. लेकिन धोनी अब 40 साल के हो गए हैं और उनके खेल पर एकदम साफ उनकी उम्र का असर देखा जा सकता है. ऐसे में उनकी रिटायरमेंट को लेकर लगातार कयास लगाए जाते हैं. लेकिन उनके रिटायरमेंट पर अब उनकी टीम सीएसके ने खुद एक बड़ा खुलासा किया है. The first retention card at the auction will be used for MS Dhoni: CSK official
अगले साल आईपीएल में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. जिसमें दो नई टीमें जुड़ने वाली हैं. ऐसे में धोनी को किसी में टीम में देखा जा सकता है. लेकिन अब सीएसके ने इस बात पर पूर्ण विराम लगा दिया है. ANI के मुताबिक सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, 'सीएसके अगले ऑक्शन में सबसे पहले रिटेंशन कार्ड को एमएस धोनी के लिए इस्तेमाल करेगी.' बता दें कि हर टीम के पास तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा और सीएसके ने ये खुलासा कर दिया है कि वो धोनी को सबसे पहले रिटेन करेंगे. Read |