
IPL: अगले साल टूटेगी विराट-डिविलियर्स की जोड़ी? RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
Zee News
हर साल की तरह IPL 2021 में भी आरसीबी की टीम खिताब जीतने से चूक गई. ऐसे में अगले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में ये टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकती है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को खत्म होने में अब सिर्फ 2 ही मैच बचे हुए हैं. 15 अक्टूबर को ये फैसला हो जाएगा कि इस साल ये बड़ी ट्रॉफी किस टीम के हाथों में जा रही है. बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रही है. टूर्नामेंट के अंत में आरसीबी के बहुत से खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाने में नाकाम रहे, ऐसे में अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में इस टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
अगले साल आईपीएल में आरसीबी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि मिस्टर 360 के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर एबी डिविलियर्स को अगले साल आरीसीबी ड्रॉप कर सकती है. ये दावा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और 2 बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान गौतम गंभीर ने किया है. गंभीर का मानना है कि डिविलियर्स की जगह आरसीबी की टीम ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करेगी.