![iPhone Unique Feature: आईफोन का यह म्यूजिक ट्रिक मिनटों में देगा आसपास बज रहे किसी भी गाने की पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/8e1aff44f6527f6a26e1b7c8151a6e06_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
iPhone Unique Feature: आईफोन का यह म्यूजिक ट्रिक मिनटों में देगा आसपास बज रहे किसी भी गाने की पूरी जानकारी
ABP News
iPhone Feature : आईफोन (iPhone) में कई ऐसे यूनिक फीचर्स होते हैं, जिनकी जानकारी सभी को नहीं होती है. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताएंगे. इसके तहत आप आसपास बज रहे गाने की पहचान कर सकते हैं.
iPhone Secret Feature : आईफोन अपने सेफ्टी और यूनिक फीचर्स की वजह से लोगों के बीच मशहूर है. इसके कई यूनिक फीचर्स तो इसके अधिकतर यूजर्स को पता ही नहीं होते. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको सुनकर थोड़ी हैरानी होगी कि इस फोन में एक ऐसा फीचर है जिससे यह आपके आसपास चलने वाले गाने को पहचान कर उससे जुड़ी सारी जानकारी आपको दे देता है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है यह फीचर.
ये है ट्रिक
More Related News