![iPhone Free Service: क्या आपके iPhone 12 या iPhone 12 Pro में भी आ रही है ये दिक्कत, कंपनी फ्री में करेगी ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/97627a907c7416569f4229ee4ef1e8de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
iPhone Free Service: क्या आपके iPhone 12 या iPhone 12 Pro में भी आ रही है ये दिक्कत, कंपनी फ्री में करेगी ठीक
ABP News
iPhone Free Service: Apple iPhone 12 और iPhone 12 Pro में आ रही साउंड की समस्या का समाधान अब बिल्कुल फ्री में करेगी. आइए जानते हैं आप कैसे फ्री में करा सकते हैं इसे ठीक और क्यों आ रही है समस्या.
iPhone Free Service: अगर आपके पास भी Apple का iPhone 12 (आईफोन 12) या iPhone 12 Pro (आईफोन 12 प्रो) है और इसके साउंड में कोई दिक्कत आ रही है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस समस्या का समाधान अब आप बिल्कुल फ्री में करा सकेंगे. दरअसल Apple ने इस मॉडल में आ रही इस दिक्कत को फ्री में ठीक करने की घोषणा की है. आइए जानते हैं आप कैसे फ्री में करा सकते हैं इसे ठीक और क्या समस्या आ रही थी इस मॉडल में.
कहां करा सकते हैं ठीक
More Related News