iPhone Discount: 16 Pro पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने के लिए चले ये चाल
Zee News
iPhone 16 Pro Discount Price: विजय सेल्स पर छूट के बाद iPhone 16 Pro की कीमत अब ₹1,19,900 से घटकर ₹1,16,300 हो गई है. साथ में बैंक ऑफर के साथ कीमत घटकर ₹1,11,800 हो सकती है. फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले, A18 प्रो चिपसेट और 48MP कैमरा जैसे एडवांस्ड फीचर हैं.
iPhone 16 Pro price cut: Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 Pro को विजय सेल्स पर भारी छूट मिली है, जिससे iPhone के दीवानों के लिए यह स्मार्टफोन और भी लुभावना हो गया है. सितंबर में ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च किए गए iPhone 16 Pro का स्क्रीन साइज 16 Pro मैक्स से छोटा है, लेकिन बाकी सभी पहलुओं में यह उससे मेल खाता है.
More Related News