
iPhone 13 Pro Max बना Nurse, डॉक्टर के साथ ऐसे किया आंखों का इलाज, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Zee News
हाल ही में यह खबर सामने आई कि आंखों के एक डॉक्टर ने iPhone 13 Pro Max के कैमरे का इस्तेमाल करके लिंक्डइन पर लोगों की आंखों का इलाज किया है. आइए पूरी बात जानते हैं.
नई दिल्ली. एप्पल ने इस साल सितंबर में कई लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए iPhone 13 के चारों वेरिएंट्स, iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को लॉन्च किया था. एप्पल के फोन्स को वैसे भी उनके कैमरे के फीचर्स के लिए जाना जाता है और अब उनके लेटेस्ट स्मार्टफोन, खासकर कि दोनों प्रो मॉडल्स के कैमरे की बहुत चर्चा हो रही है. तस्वीरें खींचने और वीडियोज बनाने में तो आपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल सुना होगा लेकिन हाल ही में एक डॉक्टर ने मरीज की आंखों का इलाज करने के लिए iPhone 13 Pro Max का कैमरा इस्तेमाल किया था. आइए इस वाकया के बारे में जानते हैं.
हाल ही में यह खबर सामने आई है कि आंखों के एक डॉक्टर, डॉ. टॉमी कॉर्न ने लिंक्डइन पर iPhone 13 Pro Max के कैमरे का इस्तेमाल करके अपने मरीजों की आंखों का इलाज किया है. डॉ. कॉर्न अपने मरीजों की आंखों की फोटो इस iPhone के मैक्रो मोड से लेकर उनकी परेशानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं.