
iPhone 13 Pro Max की इतनी होगी कीमत, नए खुलासों ने फैन्स को किया खुश, होंगे जबरदस्त फीचर्स
Zee News
Apple iPhone 13 Series: आईफोन 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. नए खुलासों में iPhone 13 Pro Max की कीमत और उसके फीचर्स बताए गए हैं. आइए जानते हैं क्या सामने आया है खुलासों में...
Apple iPhone 13 Series: आईफोन 13 प्रो मैक्स को सितंबर में भारत में 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. वेसबश सिक्योरिटीज के विश्लेषक डेनियल इवेस ने कहा कि इसे सितंबर के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. इस मॉडल के लिए Apple द्वारा 1 TB स्टोरेज विकल्प की पेशकश करने की एक उच्च संभावना है. एप्पल मौजूदा 512GB को अपग्रेड करेगी. आईफोन 13 रेंज के चार मॉडल हो सकते हैं- आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स और आईफोन 13 मिनी. वेसबश सिक्योरिटीज के अनुसार, सभी iPhone 13 मॉडल में लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (LiDAR) स्कैनिंग तकनीक के होने की उम्मीद है. अभी केवल यह iPhone 12 और iPhone 12 Pro Max में उपलब्ध है. मार्केट रिसर्च फर्म TrendForce ने Wedbush का विरोध करते हुए कहा कि LiDAR सेंसर केवल iPhone 13 सीरीज के प्रो मॉडल तक ही सीमित होंगे.More Related News